बीजेपी नेता और सोशल मीडिया स्टार सोनाली फोगाट की मौत से जुड़े मामले में हर रोज नए खुलासे सामने आ रहे हैं। इस बीच सोनाली के मौत की गुत्थी को सुलझाने के लिए गोवा पुलिस ने मामले की तफ्तीश तेज कर दी है। वहीं, सोनाली फोगाट के वकील राजेश बिश्नोई ने उनके पीए सुधीर सांगवान पर फोगाट के करोड़ों की प्रॉपर्टी अपने नाम कराने का गंभीर आरोप लगााया है। जिसकी जांच के लिए गोवा पुलिस तहसील जा सकती है।
सोनाली फोगाट के वकील राजेश बिश्नोई ने कहा है कि सोनाली की करोड़ों की प्रॉपर्टी पर सुधीर की पैनी नजर थी। वकील ने गोवा पुलिस को बताया कि सुधीर किसी भी कीमत पर सोनाली के फार्म हाउस को 20 साल के लिए लीज पर लेना चाहता था। वह लीज के लिए हर साल 60 हजार रुपये देकर फार्म हाउस के कागजात को अपने नाम से तैयार करवा लिया था।
बता दें कि सोनाली के वकील राजेश 12 साल से उनका काम काज देखते थे, उन्होंने बताया कि कागजात अपने नाम कराने के लिए सुधीर सोनाली को तहसील में ले जाने की फिराक में था। इसके लिए उसने 3 बार टोकन भी कटवाए. लेकिन तिरंगा यात्रा और दूसरे कार्यों में व्यस्त होने के कारण सोनाली तहसील नहीं जा पाई। सोनाली की मौत में सुधीर की भूमिका को लेकर राजेश को भी शक है।
सोनाली फोगाट की मौत या हत्या यह मामला अभी तक पूरी तरह से सुलझा नहीं है, लेकिन जिस हिसाब से सोनाली की मौत से जुड़े मामले में हर रोज नए-नए तथ्य सामने आ रहे है। उससे इस बात से इंकार नहीं किया जा सकता कि उनकी हत्या की गई है. बता दें कि सबसे पहले खबर आती है कि दिल का दौरा पड़ने से सोनाली की मौत हो गई है।