Site icon Dainik Times

बिहार की ‘लेडी सिंहम’ आईपीएस अधिकारी लिपि सिंह

बिहार की ‘लेडी सिंहम’ आईपीएस अधिकारी लिपि सिंह

इन दिनों बिहार में बाहुबली विधायक अनंत सिंह उर्फ छोटे सरकार के खिलाफ नकेल कसने वाली आईपीएस अधिकारी लिपि सिंह की बड़ी चर्चा हो रही है। 2016 बैच की आईपीएस अधिकारी (IPS Officer) लिपि सिंह को बिहार में लेडी सिंहम के नाम से बुलाया जा रहा है। उन्हें बिहार में महिला पुलिसकर्मी शोभा अहोतकर के बाद सबसे सख्त महिला पुलिस अधिकारी बताया जा रहा है। बता दें कि गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम (UPAC) के तहत आरोपी अनंत सिंह ने कई दिनों तक फरार रहने के बाद दिल्ली के साकेत कोर्ट में सरेंडर के लिएअर्जी दाखिल की है। लिपि सिंह को पहले सिर्फ जेडीयू के वरिष्ठ नेता, सीएम नीतीश कुमार के बेहद करीबी और राज्यसभा सांसद आरसीपी सिंह की बेटी के रूप में जाना जाता था लेकिन पिछले दिनों उन्होंने विधायक अनंत कुमार के खिलाफ कार्रवाई की है, उससे उनकी लेडी सिंघम की पहचान बन गई है। लिपि और एसपी (ग्रामीण) कौंतेश कुमार मिश्रा ने पुलिस टीम की अगुआई करके अनंतसिंह के पटना जिले के बाढ़ सब डिविजन के अंदर आने वाले लदमा गांव स्थित पैतृक आवास में पिछले शुक्रवार को छापेमारी की थी। इस दौरान पुलिस ने उनके घर से एके 47 सेमी ऑटोमेटिक राइफल, दो हैंड ग्रेनेड और 26 जिंदा कारतूस बरामद किए थे।

अनंत की पत्नी की शिकायत के बाद लिपि का हुआ था तबादला

इसी के बाद अनंत सिंह के खिलाफ यूएपीए के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था। 2019 लोकसभा चुनाव के दौरा लिपि सिंह का बाढ़ की सब डिविजन पुलिस अधिकारी (SDPO) के रूप में उनकी नियुक्ति को लेकर विवाद हुआ । इसके बाद उन्हें पद से हटाकर एटीएस में एएसपी(SP) बना दिया गया था। लिपि के खिलाफ ऐक्शन अनंत सिंह की पत्नी नीलम देवी की शिकायत पर लिया गया था जो मुंगेर लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी के रूप में उतरी थीं।

Exit mobile version