नोएडा के ओमैक्स ग्रैंड हाउसिंग सोसायटी का हॉई प्रोफाइल श्रीकांत त्यागी, मामले को लेकर त्यागी समाज की ओर से नोएडा में महापंचायत का आयोजन किया गया है। जिसको लेकर स्थानीय प्रशासन ने अब कमर कस ली है। प्रशासन 21 अगस्त को होने वाली पंचायत में लगभग 25 हजार लोगों के आने का अंदेशा जता रही है। इस दौरान प्रशासन पर शांति व्यवस्था बनाए रखने की जिम्मेदारी होगी। आपको बता दें कि नोएडा के गेझा गांव में स्थित रामलीला मैदान में त्यागी समाज की पंचायत होनी है। जिसको लेकर जोरों-शोरों से तैयारियां चल रही है। जिसे ध्यान में रखते हुए नगर के डीसीपी और एडिशनल डीसीपी ने रामलीला मैदान में पहुंचकर वहां हो रही तैयारियों का जायजा लिया। त्यागी समाज का मानना है कि जानबूझकर श्रीकांत त्यागी की पत्नी मनु त्यागी को परेशान किया जा रहा है, जिसके लिए यह पंचायत बुलाई जा रही है। इस पंचायत में प्रदेश के साथ-साथ मध्य प्रदेश बिहार और हरियाणा सहित कई राज्यों से त्यागी भूमिहार समाज के लोगों के आने की उम्मीद है।
पंचायत में कई राज्यों से त्यागी समाज के लोगों के आने को लोकर नोएडा पुलिस ने हाई अलर्ट जारी भी किया है। तैयारियों का जायजा लेने पहुंचे डीसीपी ने पंचायत स्थल पर कुछ पुलिसकर्मियों को तैनात रहने का आदेश दिया। उन्होंने कहा कि इस महापंचायत को शांतिपूर्ण तरिके से संपन्न कराया जाए। उन्होंने सख्त लहजे में कहा कि जो भी शांति भंग करने का प्रयास करेगा उसके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी।
दरअसल पूरा मामला नोएडा स्थित ग्रैंड ओमेक्स सोसायटी में श्रीकांत त्यागी द्वारा महिला से गाली गलौज और अभद्रता से जुड़ा हुआ है। जिसका विडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ था। जिसको लेकर त्यागी की चारों तरफ थू-थू हुई थी।