Site icon Dainik Times

जैकलीन फर्नांडीज पर ईडी ने लगाए यह आरोप, सुकेश का आपराधिक अतीत जान-बूझकर किया नजरंदाज

200 करोड़ के मनी लॉन्ड्रिंग केस में प्रवर्तन निदेशालय ने बॉलीवुड अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडीज को आरोपी ठहराया है। ईडी ने अपनी चार्जशीट में साफ कहा है कि जैकलीन ने सब कुछ जानने के बाद भी सुकेश चंद्रशेकर के आपराधिक अतीत को नजरंदाज किया और उसके साथ आर्थिक लेनदेन जारी रखा। इडी ने यह तक पाया कि पैसे के लालच की वजह से उन्होंने उस व्यक्ति के गुनाहों का इतिहास भी अनदेखा कर दिया।

इन सबके बाद भी जैकलीन खुद को और रिश्तेदारों को मिलने वाले तोहफों को लेकर हर बार अपना मत बदलती रहीं। ईडी ने चार्जशीट में यह भी आरोप लगाया है कि वह सुकेश द्वारा खरीदी गई कुछ चीजों से भी लगातार इनकार करती रहीं, अब इसकी जांच सबूतों के आधार पर की जा रही है।

रिपोर्ट के अनुसार, ट्रायल कोर्ट ने बुधवार को अभिनेत्री जैकलीन को 26 सितम्बर को फिर से उपस्थित होने के लिए समन भी दिया हैं। दिल्ली कोर्ट ने 200 करोड़ एक्सटॉर्शन केस में ठगी पर सुकेश चंद्रशेखर के साथ साथ अभिनेत्री को भी सह-आरोपी बताया है। एजेंसी के अनुसार, अन्य सत्र न्यायाधीश प्रवीन सिंह ने सप्लीमेंट्री चार्जशीट का पालन करते हुए 26 सितम्बर को उपस्थित होने की ही सलाह दी है।

अभिनेत्री के केस की ही जांच कर रही दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा के एडवोकेट ने भी कोर्ट को बताया कि जैकलीन को 29 अगस्त को उपस्थित होने के लिए कहा गया था, मगर वो आई नहीं। जिसके चलते उन्हें दोबारा समन भेजा गया हैं। इस पर जैकलीन के वकील ने कोर्ट को विश्वास दिलाया कि वो हाजिर होंगी और जांच एजेंसी को सहयोग भी करेंगी।

Exit mobile version