Site icon Dainik Times

गौरव भाटिया दिल्ली सरकार द्वारा बनाए गए 500 स्कूलों का जायजा लेने पहुंचे, पब्लिक के सामने आप नेता के साथ हुआ यह कांड

राज्य में शिक्षा और शराब को लेकर बीजेपी और आप के बीच सियासी जंग का दौर जारी है। इस बीच बुधवार को बीजेपी प्रवक्ता गौरव भाटिया केजरीवाल सरकार द्वारा बनाए गए 500 स्कूल के दावे की पड़ताल करने के लिए स्कूलों की ओर रुख किया। इस बीच गौरव भाटिया और आप विधायक सौरभ भारद्वाज के बीच जमकर नोकझोंक हुई। दोनों दलों के नेताओं ने वीडियो को सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए एक-दूसरे पर आरोप और प्रत्यारोप लगाए। वीडियो में दोनों के बीच तू-तू-मैं-मैं होती दिख रही है।

गौरव भाटिया आप सरकार पर शुरु से ही हमलावर हैं। गौरव ने एक वीडियो पोस्ट करते हुए कहा कि- यह दूसरा स्कूल था जहां आम आदमी पार्टी के प्रवक्ता ले कर गए। वादा 500 स्कूल बनाने का था। जिसमें वह कहते हैं कि पहला पुराना स्कूल आप सरकार द्वारा नहीं बनवाया गया है। वहीं, दूसरा स्कूल आप प्रवक्ता खुद मान रहे हैं अभी बन रहा है। 500 की सूची बार बार मांगने पर भी नहीं दी।

इसके बाद गौरव भाटिया ने और वीडियो शेयर करते हुए दिल्ली सरकार की आलोचना की। उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा कि- ‘जैसा वादा किया था 11 बजे AAP के प्रवक्ता से 500 नए स्कूल की सूची लेने कौटिल्य विद्यालय पहुंचा। बार बार सूची मांगने पर भी प्रवक्ता ने सूची नहीं दी। पुराने बने स्कूल को अपना बताया फिर, झूठ पकड़ा गया। कट्टर बेईमान अरविंद केजरीवाल का शिक्षा मॉडल। खुद ही देख लीजिए।

गौरव भाटिया के आरोप के बाद आप विधायक सौरभ भारद्वाज ने वीडियो ट्वीट करते हुए स्कूलों की बात पर अपना पक्ष रख। भारद्वाज ने कहा कि बार-बार रुकने का आग्रह करने पर भी गौरव भाटिया स्कूल के अंदर नहीं गए और भाग गए। उनको कहा कि अभी तो 498 स्कूल और देखने हैं चलिए, मगर वे नहीं माने और भाग गए।

Exit mobile version