Site icon Dainik Times

22 गोल्ड, 16 सिल्वर और 23 ब्रान्ज मेडल जीतकर भारत ने कामनवेल्थ गेम्स 2022 का सुखद समापन किया।

22 गोल्ड, 16 सिल्वर और 23 ब्रान्ज मेडल जीतकर भारत ने कामनवेल्थ गेम्स 2022 का सुखद समापन किया।

कामनवेल्थ गेम्स 2022 में भारतीय एथलीटों ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए अपनी झोली में कुल 61 मेडल डाले और भारत को चौथा स्थान प्राप्त हुआ। इन 61 मेडल में 22 गोल्ड, 16 रजत और 23 कांस्य पदक शामिल हैं। बता दें कि पिछले कामनवेल्थ गेम्स यानी 2018 में भारत ने गोल्ड कोस्ट में कुल 66 मेडल जीते थे और तीसरा स्थान हासिल किया था। कामनेवल्थ गेम्स के इतिहास में इस बार भारतीय टीम ने बर्मिंघम में अपना पांचवां बेस्ट प्रदर्शन किया है। भारत का अब तक का सबसे बेहतरीन प्रदर्शन साल 2010 में दिल्ली कामनवेल्थ गेम्स में रहा था जहां अपने घर में भारतीय एथलीटों ने कुल 101 मेडल हासिल किए थे और उस साल दूसरे नंबर पर रहे थे।

भारत ने 22 गोल्ड,16 रजत और 23 कांस्य समेत जीते कुल 61 मेडल। कामनवेल्थ गेम्स 2022 में चौथे स्थान पर रहा है भारत। भारतीय रेसलर्स ने 12 मेडल जीते है। भारतीय महिला क्रिकेट टीम को मिला सिल्वर मेडल। भारतीय पुरुष एथलीटों ने 35 मेडल जीते हैं। महिला एथलीटों ने 23 मेडल अपने नाम किए है।

कामनवेल्थ गेम्स 2022 यानी 22वें कामनवेल्थ गेम्स में कुल 210 एथलीटों ने 16 खेलों में हिस्सा लिया था। इनमें से सबसे बेहतरीन प्रदर्शन भारतीय रेसलर्स का रहा जिन्होंने 6 गोल्ड, 1 सिल्वर और 5 ब्रान्ज समेत कुल 12 मेडल जीते है। रेसलर्स के बाद सबसे बेहतरीन प्रदर्शन करने में दूसरे नंबर पर वेटलिफ्टर रहे और उन्होंने 3 गोल्ड, 3 सिल्वर और 4 ब्रान्ज समेत 10 मेडल अपने नाम किए है। वहीं एथलेटिक्स में भारत को 1 गोल्ड, 4 सिल्वर और 3 ब्रान्ज मेडल समेत कुल 8 मेडल प्राप्त हुए है।

Exit mobile version