Site icon Dainik Times

जानिए, कैसे मनाएं हरियाली तीज, और किन शुभ योगों में मनाई जाएगी तीज

जानिए, कैसे मनाएं हरियाली तीज, और किन शुभ योगों में मनाई जाएगी तीज

 

हिंदू धर्म में हरियाली तीज का विशेष महत्व होता है। महिलाएं इस दिन माता पार्वती की पूजा अर्चना कर उनसे अखंड सौभाग्य का आशीर्वाद मांगती हैं। साथ ही इस व्रत को करने से वैवाहिक जीवन भी खुशहाल बना रहता है। कुंवारी कन्याएं भी अच्छे वर की कामना कर इस व्रत का पालन करती हैं। इस बार हरियाली तीज का व्रत 31 जुलाई को रखा जाएगा। हिंदू धर्म के अनुसार, सावन माह की तृतीया तिथि को हरियाली तीज का पर्व मनाया जाता है। दरअसल, तृतीया तिथि वाले दिन ही माता पार्वती ने भगवान शिव को अपने पति के रूप में पाने के लिए विशेष पूजा की थी, इसलिए यह दिन बेहद खास माना जाता है।

 

क्या है व्रत की विधि

सुहागन महिलाएं इस दिन जल्दी उठकर स्नान आदि के बाद साफ वस्त्र पहन लें। इसके बाद पूजा की तैयारी शुरू करें। सबसे पहले पूजा का स्थान अच्छे से साफ कर लें और माता पार्वती, भगवान शिव और गणेशजी की प्रतिमा स्थापित कर लें। आप चाहें तो पूरे शिव परिवार की प्रतिमा भी पूजा स्थान पर स्थापित कर सकते हैं। इसके बाद भगवान गणेश जी का पूजन करें और साथ ही माता पार्वती और भगवान शिव की आराधना करें। पूजा के दौरान माता पार्वती को श्रृंगार का सामान जैसा:- चूड़ियां, सिंदूर, बिंदी, मेहंदी, काजल आदि सामान अर्पित करें। साथ में भगवान शिव को भी वस्त्र अर्पित करें। इसके बाद घी का एक दीपक जलाकर हरियाली तीज व्रत कथा सुने और अंत में माता पार्वती की आरती कर, सुहागन महिलाएं अपनी सास या नन्द को श्रृंगार का सामान भेट स्वरुप दें।

Exit mobile version