Site icon Dainik Times

जानिए, उद्धव ठाकरे या एकनाथ शिंदे किसकी होगी शिव सेना, कोर्ट आज सुना सकता है फैसला

महाराष्ट्र में सत्ता परिवर्तन के बाद से ही शिवसेना किसकी होगी? इस मामले को लेकर मौजूदा सीएम एकनाथ शिंदे और पूर्व उद्धव ठाकरे के बीच खींचातानी चल रही है। मामले को लेकर आज सुप्रीम कोर्ट में अहम सुनवाई होनी है, जिसमें कोर्ट आज अपना फैसला सुना सकती है। मामले की सुनवाई चीफ जस्टिस एनवी रमन्ना की अध्यक्षता वाली खंडपीठ करेगी। इसके साथ ही एकनाथ शिंदे समेत 16 विधायकों को अयोग्य ठहराने के नोटिस पर भी सुनवाई होनी है।

इस मामले में आज (23/08/2022) से पहले सुप्रीम कोर्ट में अब तक तीन बार सुनवाई हो चुकी है। मामले को लेकर दोनों पक्षों के वकील अपनी-अपनी दलीलें दे चुके हैं। हालांकि, अभी तक इस मामले की सुनवाई पूरी नहीं हुई है। चीफ जस्टिस की इसी महीने रिटायरमेंट भी हैं ऐसे में माना जा रहा है कि इस मामले में फैसला पहले ही आ सकता है। कोर्ट में सुनवाई से पहले महाराष्ट्र के पूर्व सीएम उद्धव ठाकरे ने कहा कि कोर्ट में जो होगा वो देखा जाएगा। न्यायपालिका पर मुझे पूरा भरोसा है। उन्होंने कहा कि शिवसेना के कार्यकर्ता और जनभावना मेरे साथ है।

उद्धव ठाकरे द्वारा डाली गई याचिका में मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे समेत भरतशेट गोगावले, संदिपानराव भुमरे, अब्दुल सत्तार, संजय शिरसाट, यामिनी जाधव, अनिल बाबर, बालाजी किणीकर, तानाजी सावंत, प्रकाश सुर्वे, महेश शिंदे, लता सोनवणे, चिमणराव पाटिल, रमेश बोरनारे, संजय रायमूलकर और बालाजी कल्याणकर, को अयोग्य घोषित करने की मांग की गई है। कोर्ट में शिवसेना की सुनवाई के बाद इस याचिका पर भी सुनवाई होनी है।

Exit mobile version