वसी गैंग में और 10 आरोपी शामिल किए जायेंगें, चार अन्य पर भी गैंगस्टर की कार्रवाई
नई सड़क हिंसा में पुलिस ने बिल्डर वसी और बाबा बिरयानी के मालिक मुख्तार बाबा समेत चार के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई कर दी है। वहीं चार अन्य आरोपियों के खिलाफ भी गैंगस्टर की कार्रवाई लगभग पूरी हो चुकी है। पुलिस अधिकारियों के मुताबिक वसी गैंग में इनके अलावा दस अन्य लोगों को भी शामिल किया जाएगा। इसके बाद गिरोह को पंजीकृत कराकर डिस्ट्रिक्ट गैंग में शामिल कराया जाएगा। बेकनगंज पुलिस ने बिल्डर वसी, मुख्तार बाबा, अकील खिचड़ी और शफीक उर्फ भतीजा पर गैंगस्टर एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया है। इस लिस्ट में शामिल होने वाले अगले नाम शातिर हमजा, अफजाल कुरैशी, बाबर और शबलू हैं।
डीसीपी पूर्वी प्रमोद कुमार के अनुसार जांच में 10 अन्य लोगों के भी नाम सामने आए हैं, जिनके खिलाफ गैंगस्टर की कार्रवाई की जाएगी। सभी आरोपी हिंसक घटना और उसकी प्लानिंग में शामिल रहे हैं। बिल्डर वसी के गिरोह में सदस्यों की संख्या 18 होगी। पुलिस इन दस आरोपियों की जांच जल्द पूरी करके उसमें चार्जशीट लगाने के बाद गैंगस्टर एक्ट में कार्रवाई करेगी। उसके बाद इन्हें भी इस गिरोह में शामिल किया जाएगा। नई सड़क पर हुए बवाल में फंडिंग के मामले में जेल भेजे गए बिल्डर वसी गैंग का नया लीडर होगा। बेकनगंज पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट में जो एफआईआर दर्ज की है, उसमें बिल्डर को लीडर बनाया गया है। इस मामले में पुलिस चारों आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल कर चुकी है।