OnePlus का सबसे सस्ता मॉडल हुआ लॉन्च: कीमत 16 हजार से भी कम, 33W की चार्जिंग भी उपलब्ध
वनप्लस ने अपने स्मार्टफोन OnePlus Nord N20 SE को लॉन्च कर दिया है। OnePlus Nord N20 SE कंपनी की नॉर्ड सीरीज का नया फोन और यह कंपनी का अब तक का सबसे सस्ता और स्मार्टफोन है। OnePlus Nord N20 SE में एंड्रॉयड 12 भी दिया गया है। इससे पहले OnePlus Nord CE 2 Lite 5G कंपनी का सबसे सस्ता फोन था जिसकी कीमत 19,999 रुपये है। OnePlus Nord N20 SE में डुअल स्पीकर के साथ बड़ी डिस्प्ले और फास्ट चार्जिंग के साथ अच्छी बैटरी भी है। OnePlus Nord N20 SE को फिलहाल चीन में लॉन्च किया गया है। OnePlus Nord N20 SE की कीमत 199 डॉलर यानी करीब 15,800 रुपये है। OnePlus Nord N20 SE की बिक्री 8 अगस्त से चीन में शुरू होगी। OnePlus Nord N20 SE को अलीएक्सप्रेस पर लिस्ट कर दिया गया है। OnePlus Nord N20 SE को ब्लू ऑसिस और सेलेटियल ब्लैक में खरीदा जा सकेगा। भारत में इसकी लॉन्चिंग की फिलहाल कोई जानकारी नहीं है। OnePlus Nord N20 SE में एंड्रॉयड 132 के साथ OxygenOS 12.1 दिया गया है। इसमें 6.56 इंच की डिस्प्ले है। इसके अलावा इसकी बॉडी 2D स्लिम है। कैमरे की बात करें तो वनप्लस के इस फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप है जिनमें प्राइमरी लेंस 50 मेगापिक्सल का है। दूसरा लेंस 2 मेगापिक्सल का मैक्रो सेंसर है। OnePlus Nord N20 SE के साथ डुअल स्पीकर और साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर भी है। OnePlus Nord N20 SE में 5000mAh की बैटरी है जिसके साथ 33W की SuperVooc चार्जिंग का सपोर्ट है जिसे लेकर दावा है कि महज 30 मिनट में 50 फीसदी बैटरी चार्ज हो जाएगी। कहा जा रहा है कि OnePlus Nord N20 SE, Oppo A57 4G का री-ब्रांडेड वर्जन है जिसे कुछ दिन पहले ही थाईलैंड में लॉन्च किया गया है।