CWG 2022 (कॉमनवेल्थ गेम्स) के 8वें दिन भारतीय खिलाड़ियों ने दिलाए 6 मेडल, जानें मेडल टैली का पूरा हाल
कॉमनवेल्थ गेम्स का 8वां दिन पूरी तरह से भारतीय खिलाड़ियों के नाम रहा। भारतीय खिलाड़ियों ने 3 गोल्ड सहित 6 मेडल अपने नाम किए और भारत को मेडल टैली में 5वें नंबर पर पहुंचा दिया। भारत की तरफ से बजरंग पूनिया, दीपक पूनिया और साक्षी मलिक ने गोल्ड और अंशु मलिक ने सिल्वर और मोहित ग्रेवाल और दिव्या काकरान ने ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया। इसके साथ ही मैडल टैली में भारत के कुल मेडलों की संख्या 26 हो गई है जिसमें से 9 गोल्ड, 8 सिल्वर और 9 ब्रॉन्ज मेडल शामिल है।
कॉमनवेल्थ गेम्स के 8वें दिन भारत के नाम 6 मेडल रहे। भारत ने सभी 6 मेडल रेसलिंग में जीते जिसमें 3 गोल्ड, 1 सिल्वर और 2 ब्रॉन्ज मेडल शामिल है। वेटलिफ्टिंग के बाद रेसलिंग भारत के लिए दूसरा सबसे सफल गेम साबित हुआ है। वेटलिफ्टिंग में भारत ने 10 मेडल जीते थे और रेसलिंग के पहले दिन भारत ने 6 मेडल जीत लिए हैं जबकि अभी रेसलिंग इवेंट खत्म नहीं हुए हैं।
8 दिन के बाद भारत के लिए मेडलों की संख्या 26 पहुंच गई है जिसमें भारत के 9 गोल्ड मेडल, 8 सिल्वर मेडल और 9 ब्रॉन्ज मेडल शामिल हैं। इसमें से सर्वाधिक 10 मेडल भारत ने वेटलिफ्टिंग में हासिल किए हैं जबकि 6 रेसलिंग में आए हैं। इसके अलावा भारत ने बॉक्सिंग में अपने 7 मेडल पक्के कर लिए हैं।
फिलहाल भारत मेडल टैली में 5 वें नंबर पर है। मेडल टैली की बात करें तो आस्ट्रेलिया नंबर एक पर है। आस्ट्रेलिया फिलहाल 140 मेडलों के साथ नंबर वन पर है जिसमें से उसने 50 गोल्ड, 44 सिल्वर और 46 ब्रॉन्ज मेडल जीते हैं।