दिल्ली में प्रदुषण से बुरा हाल है. दीपावली के उत्सव के दूसरे दिन दिल्ली और नोएडा में हवा में प्रदूषण का स्तर ‘बहुत खराब’ स्तर पर पहुंच गया. वहीं, मुंबई में दिवाली के बाद 5 साल बाद पहली बार इतनी हवा साफ रही. सोमवार को सुबह दिल्ली में हवा की गुणवत्ता का 306 और नोएडा में 365 रिकॉर्ड किया गया.
आपको बता दे कि दिल्ली और एनसीआर में पटाखों का धुंआ के कणों ने क्षेत्र में प्रदूषण का स्तर बढ़ा दिया. सरकारी एजेंसियों के मुताबिक रविवार रात 11 बजे दिल्ली की औसत वायु गुणवत्ता का स्तर 327 पर पहुंच गया जबकि शनिवार को यह 302 था. आने वाले दिनों में प्रदूषण से और भी हालत खराब होगी.
बता दे कि दिल्ली की हवा में पटाखों की तेज आवाज के साथ ही जहरीला धुंआ और राख भर गई और कई स्थानों पर एयर क्वालिटी का सूचकांक ‘गंभीर’ स्तर को पार गया. सरकार की वायु गुणवत्ता निगरानी संस्था ‘सफर’ ने दिवाली की रात पटाखे जलाने, मौसम में बदलाव और पराली जलाने की वजह से दिल्ली की औसत वायु गुणवत्ता ‘गंभीर’ स्तर पर पहुंचने की आशंका जताई है.