बिहार में लालू के करीबियों के यहां केंद्रीय जांच एजेंसी सीबीआइ की कार्रवाई दूसरे दिन भी जारी रही। पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के मुंहबोले भाई व आरजेडी के एमएलसी सुनील सिंह के बैंक अकाउंट को खंगालने में जुट चुकी हैं। गुरुवार को सीबीआइ की टीम राजद के विधान पार्षद सुनील सिंह की पत्नी वंदना सिंह को सीबीआइ ने एसकेपुरी स्थित स्टेट बैंक आफ इंडिया पर्सनल बैंकिंग ब्रांच में बुलाया था। बताया जाता है कि यहां लॉकर वंदना सिंह के नाम से है। जानकारी के मुताबिक लॉकर की सीबीआइ की टीम ने जांच की है। सुनील सिंह के यहां केंद्रीय जांच एजेंसी की टीम लगातार दबिश बना रही है। टीम इस बैंक को खंगालने के बाद फ्रेजर रोड स्थित बैंक ऑफ इंडिया भी लॉकर को खंगालेगी। मीडिया से बातचीत में सुनील सिंह ने सीबीआइ टीम द्वारा पूछे गए सवालों को लेकर भी जिक्र किया है।
बुधवार को सीबीआइ ने सुनील सिंह के आवास पर करीब 13 घंटे तक छापेमारी की थी। रेड के बाद सुनील सिंह ने मीडिया से बात की। इस दौरान उन्होंने बताया कि टीम ने कुछ चौंकाने वाला सवाल पूछा। जांच एजेंसी मुझसे ये जानना चाहती थी कि तेजस्वी यादव का किस किस के साथ संबंध है? लालू यादव के यहां कौन-कौन जाता है। इस पर मैंने कहा की तेजस्वी का संबंध तो पूरे बिहार के लोगों से है। सुनील सिंह ने कहा कि 14 घंटे की रेड में सीबीआइ की टीम को केवल दो लाख 59 हजार 640 रुपये मिले। उन्होंने आरोप लगाया कि जांच एजेंसी का मतलब बस इतना है कि कैसे भी बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव का नाम जोड़ा जा सके। सुनील सिंह ने कहा कि जांच के दौरान अधिकारियों के पास बार बार फोन आ रहे थे।