Site icon Dainik Times

पापा बनने के बाद बेटी और पत्नी संग दिखे राम चरण, सामने आयी बेटी की पहली तश्वीर… देखे!

Ram Charan Upasana Kamineni Daughter Photos

Ram Charan Upasana Kamineni Daughter Photos

Ram Charan Upasana Kamineni Daughter Photos : साउथ फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार राम चरण (Ram Charan) और उनकी पत्नी उपासना कामिनेनी (Upasana Kamineni) शादी के 11 साल बाद माता-पिता बन गए है। रामचरण और उपासना ने 20 जून 2023 को माता पिता बने। अभिनेता की पत्नी को 19 जून की शाम को अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया था। आधी रात को उपासना ने प्यारी सी बिटिया को जन्म दिया। वहीं अब न्यू मॉम और उनकी नन्ही सी बिटिया को अस्पताल से छुट्टी मिल गई है। जिसके बाद अब साउथ सुपरस्टार राम चरण की बेटी और पत्नी के साथ की पहली तस्वीर सामने आई है, जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है।

Ram Charan और Upasana Kamineni को अस्पताल से मिली छुट्टी

आपको बता दे कि सामने आई तस्वीरों में राम चरण और उनकी पत्नी उपासना अस्पताल से बाहर निकलते हुए नजर आ रहे हैं। तस्वीरों में देखा जा सकता है कि राम चरण ने अपनी नन्ही परी को प्यार से गोद में लिया हुआ है। न्यू बॉर्न बेबी का चेहरा ढका हुआ है। आपको बता दें कि राम चरण की पत्नी उपासना और न्यू बॉर्न बेबी को चार दिन के बाद अस्पताल से छुट्टी मिली है।

सोशल मीडिया पर वायरल हो रही इन तस्वीरों में देख सकते हैं कि राम चरण और उपासना अपनी लाडली को गोद में लेकर उसे घर ला रहे हैं। इस दौरान नए माता-पिता बेहद खुश हैं। मां बनी उपासना इस दौरान व्हाइट प्रिंटेड ड्रेस में कुल नजर आ रही हैं। वहीं राम चरण भी वाइट शर्ट और डेनिम पैंट में परफेक्ट लग रहे हैं। सामने आई इन तस्वीरों में राम चरण और उपासना अपनी नन्ही परी को लेकर अस्पताल से बाहर निकलते हुए नजर आ रहे हैं।

Read More : मलाइका अरोड़ा ने खोला अर्जुन कपूर के साथ अपना बेडरूम सीक्रेट, कहा- “अर्जुन हर रात मुझे…

चिरंजीवी के घर जाते समय कपल के साथ मां सुरेखा भी नजर आईं। वहीं कपल के चेहरे परे बेटी होने की खुशी देखते ही बन रही थी। इस दौरान राम चरण ने मीडिया को अपने बच्ची और पत्नी उपासना की हेल्थ का अपडेट भी दिया। वहीं दादा बने चिरंजीवी ने एक पोस्ट शेयर कर बिटिया के आने की खुशी जाहिर की थी।

आपको बता दे कि चिरंजीवी ने अपनी पोस्ट में अपने घर में आई नन्ही परी का वेलकम करते हुए लिखा “आपका स्वागत है छोटी मेगा प्रिंसेस !! आपने लोगों के बीच खुशियां बिखेर दी हैं, आपके आने पर करोड़ों का मेगा परिवार धन्य हो गया है। राम चरण और उपासना को पेरेंट्स और हमें दादा-दादी बनने पर खुश और गौरवान्वित है!!”

आपको बता दें कि राम चरण और उपासना की शादी 14 जून 2012 को हुई थी। 14 जून को राम चरण और उपासना ने शादी की 11वीं सालगिरह सेलिब्रेट की थी।

Exit mobile version