संस्कार भारती कानपुर बुन्देलखण्ड द्वारा ओंकारेश्वर सरस्वती विद्या निकेतन इंटर कॉलेज जवाहर नगर कानपुर मे संगीतमय श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई
स्वर सामग्री भारत रत्न स्वर कोकिला लता मंगेशकर जी को श्रद्धांजलि देने के लिए संस्कार भारती कानपुर बुन्देलखण्ड द्वारा ओंकारेश्वर सरस्वती विद्या निकेतन इंटर कॉलेज जवाहर नगर कानपुर मे संगीतमय श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई इस कार्यक्रम में स्वरांजलि संगीत शिक्षण संस्थान की प्रधानाचार्या तथा संस्कार भारती कानपुर प्रांत की संगीत विद्या प्रमुख कविता सिंह व संस्थान के छात्र एवं छात्राओं ने लता जी के गाए हुए गीतों के द्वारा ओ पालनहारे निर्गुण और न्यारे ,ऐ मालिक तेरे बंदे हम, तेरे फूलों से भी प्यार तेरे कांटों से भी प्यार, तुम ही हो माता तुम ही पिता हो गीतों द्वारा संगीतमय श्रद्धांजलि अर्पित की।
तबले पर राजकुमार सिंह ने संगत की। तत्पश्चात लता जी के चित्र पर पुष्पार्चन करने के बाद आयोजन में उपस्थित प्रांत एवं इकाई के पदाधिकारियों ने लता दीदी के जीवन से जुड़े कई प्रसंग एवं अनुभव साझा किए जिसमें प्रमुख रुप से उपस्थित फर्रुखाबाद से प्रांतीय महामंत्री श्री सुरेंद्र पांडे जी, डॉ रोचना विश्नोई, पूजा अवस्थी, एस बी शर्मा, डॉ दीपा पाठक, दिवाकर निगम, विपिन निगम, पंडित विनोद द्विवेदी ने अपने शब्द सुमनों से लता जी को श्रद्धांजलि अर्पित की तथा अंत में बप्पी लहरी जी को भी भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित कर दो मिनट का मौन रखा व कल्याण मंत्र के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया।