प्रदेश की राजनीति में आजकल काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है। सपा कुनबे की बात की जाए तो इन दिनों चाचा शिवपाल यादव और भतीजे अखिलेश यादव के बीच काफी मनमुटाव हुआ है। अखिलेश से खफा शिवपाल यादव रह-रहकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और उनके कार्यों की भी तारीफ करते रहते हैं। इस बीच उन्होंने एक बार फिर सीएम योगी की प्रशंसा की है। उन्होंने कहा कि अच्छा काम करने वालों की सराहना सभी को करनी ही चाहिए।
बता दें कि प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल यादव एक कार्यक्रम के लिए जसवंतनगर ब्लॉक सभागर में पहुंचे थे। जहां उन्होंने कई मौकों पर सीएम योगी आदित्यनाथ की तारीफ करी। इस दौरान वह कुछ मुद्दों पर उनकी खिंचाई करते हुए भी नजर आएं। उन्होंने प्रदेश में बिजली व्यवस्था की बिगड़ी हालत पर कहा था कि- इस विभाग को सिर्फ छापेमारी कर अवैध वसूली करना आता है, बिजली के लिए त्राहि-त्राहि मची हुई है। बड़ी मुश्किल से महज 8 से 10 घंटे ही बिजली मिल रही है। मंहगाई और बेरोजगारी अपने चरम सीमा पर है, इसके लिए हमें लड़ाई लड़नी होगी।
इन सभी मुद्दों को उठाते हुए शिवपाल यादव ने कहा कि इन सभी जन समस्याओं को दूर करने के लिए हम सभी जेल भरो आंदोलन के लिए तैयार हैं। आगे उन्होंने मजाकिए लहजे में कहा कि काफी दिनों से मैं और मेरे साथी जेल भी नहीं गए और अब ऐसा लग रहा है कि फिर से जेल भरो आंदोलन करना पड़ेगा, क्योंकि जेल के अंदर खाना-पीना, चाय सब कुछ समय से मिलता है और आंदोलन भी चलता है, इसलिए सभी कार्यकर्ता तैयार रहें। अब समय आ गया है कि जनहित मुद्दो के लिए वह जेल जाएं।