Site icon Dainik Times

दिल का दौरा पड़ने से बीजेपी नेत्री और टिक-टॉक स्टार सोनाली फोगाट की हुई मौत, कुछ साल पहले फार्म हाउस से मिला था पति का शव

बीजेपी नेत्री और टिकटॉक स्टार रह चुकी सोनाली फोगाट का निधन हो गया है। वह 42 वर्ष की थी, सोमवार की रात वह अपने स्टाफ के साथ गोवा गई हुई थीं। इस बीच अचानक उनकी तबीयत खराब होने लगी और दिल का दौरा पड़ने से उनकी मौत हो गई। सोनाली फोगाट टिक-टॉक स्टार और टीवी जगत के मशहूर रियलटी शो बिग-बॉस सीजन 14 की कंटेस्टेंट भी रह चुकी थीं।

टिकटॉक के जरिए फेमस होने के बाद सोनाली फोगाट ने बीजेपी ज्वाइन किया था, जिसके बाद पार्टी ने साल 2019 में हुए हरियाणा विधानसभा चुनाव में उन्हें आदमपुर विधानसभा सीट से टिकट दिया था, हांलाकि सोनाली को चुनाव में हार का सामना करना पड़ा था। बता दें कि सोनाली की एक बेटी भी है। सोनाली की मौत की सूचना पर उनका परिवार गोवा के लिए रवाना हो गया है। साल 2016 में सोनाली के पति संजय फोगाट भी फार्म हाउस में मृत मिले थे। सोनाली फोगाट अक्सर अपने बयानों को लेकर भी सुर्खियों में रहती थी। विधानसभा चुनाव के दौरान उनके सामने कुलदीप बिश्नोई ने आदमपुर से चुनाव लड़ा था, जहां दोनों एक- दूसरे के खिलाफ बयानों को लेकर चर्चाओं में बने रहते थे। हालांकि हाल ही में दोनों की मुलाकात भी हुई थी दोनों ने एक-दूसरे से बातचीत कर आपसी गिले-शिकवे दूर किए थे। सोनाली ने 27 अगस्त को कार्यकर्ताओं की मीटिंग बुलाई थी। अपनी मौत से कुछ घंटे पहले रात को उन्होंने फेसबुक पर अपनी फोटो भी अपलोड की थी। जिस पर सोनाली ने लिखा था कि ऑलवेज रेडी, दबंग लेडी, रियल बॉस लेडी।

Exit mobile version