बिहार में हुए सत्ता परिवर्तन के बाद से ही राज्य में सपा और भाजपा के बीच सियासी बयानबाजी तेज हो चुकी है। दोनों ही दलों के नेता एक-दूसरे पर तंज कसते हुए दिखाई दे रहे हैं। इस बीच बुधवार को सपा नेता नारद राय ने महज 15 दिनों में योगी सरकार को गिराने की बात कही है। जिस पर अब दोनों दलो के बीच बयानबाजी तेज हो चुकी है। नारद राय के इस बयान पर अब बीजेपी नेता केतकी सिंह ने भी पलटवार किया है। जिससे एक बार फिर यूपी में राजनीतिक माहौल गर्म हो गया है।
दरअसल बुधवार को सपा नेता नारद राय चंदौली जिले में सपा कार्यकर्ताओं के सदस्यता अभियान कार्यक्रम में शिरकत कर रहे था। जहां उन्होंने दावा किया था कि अखिलेश यादव अगर चाहें तो मात्र 15 दिन में प्रदेश में योगी सरकार को गिरा सकते हैं। उन्होंने यह दावा करते हुए कहा था कि राज्य में ट्रांसफर पोस्टिंग की वजह से बीजेपी के 150 से अधिक विधायक नाराज हैं, जो सपा के पक्ष में हैं। यदि अखिलेश यादव चाहेंगे तो मात्र 15 दिन में योगी की सरकार गिर जाएगी।
नारद राय ने आगे कहा कि- “ब्रजेश पाठक (उपमुख्यमंत्री) का चेहरा देखा है आपने, क्या उनके अंदर घाव नहीं हैं। जिस दिन उन्हें भाजपा संसदीय बोर्ड से हटाया गया था उन्होंने नितिन गडकरी जी से मुलाकात की थी। यह सरकार चलने वाली नहीं है। सरकार में मंत्री दुखी हैं, विधायक दुखी हैं, ये सरकार चलने वाली नहीं है। 50-50 करोड़ रुपये लेकर आरटीओ की पोस्टिंग की जा रही है। ऐसे में इस सरकार का अंत नजदीक ही है। बस अखिलेश यादव मन बना लें।”