Site icon Dainik Times

तेलुगु मूवी ने आमिर खान और अक्षय कुमार की फिल्मों को चटाई धूल, हिन्दी बेल्ट से की बंपर कमाई

बॉक्स ऑफिस पर आज कल तीन फिल्मों के बीच घमासान हो रखा है। आमिर खान की ‘लाल सिंह चड्ढा’, अक्षय कुमार की ‘रक्षाबंधन’ और हिन्दी डब तेलुगु रिलीज ‘कार्तिकेय 2’ में। इस टक्कर में ‘कार्तिकेय 2’ बाजी मारती नजर आ रही है। शुक्रवार को कृष्ण जन्माष्टमी के मौके पर बॉलीवुड के इन दोनों मेगास्टार्स की फिल्मों में ये तेलुगु डब फिल्म भारी पड़ गई। दर्शकों के सिनेमा हॉल में न पहुंचने के कारण ‘लाल सिंह चड्ढा’ और ‘रक्षाबंधन’ के जो शो कैंसिल हुए हैं उन पर अब ‘कार्तिकेय 2’ दिखाई जा रही है।

‘कार्तिकेय 2’ सिनेमाघरों में 13 अगस्त को रिलीज हो गई थी। हिन्दी बॉक्स ऑफिस पर निखिल सिद्धार्थ की इस फिल्म की कमाई लगातार बढ़ती ही जा रही है। शुक्रवार को जन्माष्टमी की छुट्टी का फायदा उठाने में जहां आमिर खान और अक्षय कुमार नाकाम रहे वहीं निखिल सिद्धार्थ की इस फिल्म ने जबरदस्त तरक्की की। 19 अगस्त को ‘कार्तिकेय 2’ ने 90 प्रतिशत उछाल के साथ 2500 प्रतिशत से अधिक की ग्रोथ की है। रिलीज के वक्त इस तेलुगु फिल्म को हिन्दी बेल्ट में सिर्फ 50 स्क्रीन्स ही मिली थीं, जो दूसरे हफ्ते में बढ़ाकर 1575 हो गई थी।

शुक्रवार को आए शुरुआती आंकड़ों पर नजर डालें तो ‘लाल सिंह चड्ढा’ और ‘रक्षाबंधन’, ‘कार्तिकेय 2’ से बुरी तरह हार गई हैं। बता दें कि शुक्रवार को ‘कार्तिकेय 2′ ने हिन्दी बेल्ट में 1.90 करोड़ की कमाई की है, इसने 7 लाख की ओपनिंग के साथ ही बॉक्स ऑफिस को हिला दिया था। कार्तिकेय 2’ की कुल कमाई हिन्दी बेल्ट में 5.97 करोड़ रही है। इसके साथ ही लाल सिंह चड्ढा ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 9 दिनों में 52 करोड़ का कुल कलेक्शन किया जबकि रक्षाबंधन का कुल बिजनेस अब तक 38.40 करोड़ रहा है। बजट की बात करें तो कार्तिकेय 2, लाल सिंह चड्ढा और रक्षाबंधन के आगे बहुत कम ही पैसों में बन गई है। ऐसे में निखिल सिद्धार्थ की ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर जल्द ही अपना प्रॉफिट निकाल लेगी।

Exit mobile version