दीदारगंज थाना क्षेत्र के फतेहपुर में सोमवार की रात मामी के प्यार में पागल भांजे ने ही अपने दोस्त के साथ मिलकर मामा की हत्या कर दी। बुधवार को इस मामले का पर्दाफाश हो गया। दीदारगंज पुलिस के समक्ष मृतक की पत्नी, भांजे व दोस्त ने अपना जुर्म कबूल किया। हत्याकांड में मृतक सूरज की पत्नी काजल देवी, भांजा आकाश और दोस्त अजीत कुमार गिरफ्तार हैं।
बड़े भाई ने फोटो से मृतक को पहचाना
दीदारगंज थानाध्यक्ष चेतनानंद झा ने बताया कि फतेहपुर में अज्ञात युवक का शव मिला था। पहचान के लिए उसकी तस्वीर पुलिस ने रखी थी। थाना पर पहुंचे फतुहा थाना क्षेत्र के मिर्जापुर नौहट्टा निवासी अनुज प्रसाद ने मोबाइल पर फोटो देखते ही बताया कि यह उनका छोटा भाई है। अनुज प्रसाद ने बताया कि उनका भाई ससुराल में रहता था। स्टेशन पर पलदारी का काम करता था। वह छह फरवरी से लापता था। वह स्टेशन पर पोलदारी करता था। भाई ने बताया कि सूरज की पत्नी का चाल-चलन ठीक नहीं था। इस कारण वह परेशान रहता था।
मामी-भांजा एक दूसरे से करते थे प्यार
थानाध्यक्ष ने बताया कि अनुज से मिली जानकारी के बाद छानबीन शुरू की गई। तब सूरज की पत्नी की पोल खुली। उन्होंने बताया कि चार वर्ष पहले सूरज की शादी खानपुर की काजल से हुई थी। उनकी एक बच्ची भी हुई। बगल में रहने वाला भांजा अक्सर मामी से मिलने पहुंचता था। मामा के काम पर जाने के दौरान मिलते-मिलते दोनों के बीच प्रेम संबंध स्थापित हो गया। मामी-भांजा एक-दूसरे से बेपनाह मोहब्बत में डूब गए। इश्क परवान चढ़ा तो दोनों ने शादी करने का निर्णय लिया। इस बीच शराब मामले में सूरज जेल चला गया तो दोनों को पूरी आजादी मिल गई। जेल से करीब एक माह बाद सूरज बाहर आया। बाहर आने पर पत्नी की करतूत का पता चला। उसने विरोध किया। तब काजल और आकाश ने सूरज को रास्ते से हटाने की साजिश रच दी।
भांजा ने बगीचा में रेत दिया मामा का गला
थानाध्यक्ष ने बताया कि साजिश रचने के बाद एक सप्ताह पहले आकाश ने दोस्त अजीत के साथ मिलकर लोहार के यहां धारदार चाकू बनवाया। सात फरवरी को आकाश और अजीत ने टेंपो पर मामा सूरज को बिठाया। वे रामकृष्णानगर, पहाड़ी पर होते फतेहपुर स्थित बगीचा पहुंचे। वहां पर तीनों शराब व स्मैक पीया। उनलोगों ने जानबूझकर सूरज को अधिक मात्रा में इसका सेवन करा दिया। मामा जब बेसुध हो गया तो आकाश ने उसका गला रेत दिया। पुलिस ने घटना में प्रयुक्त धारदार चाकू भी बरामद कर लिया है। गिरफ्तार तीनों को गुरुवार को जेल भेजा जाएगा।