Site icon Dainik Times

23-सितम्बर को खत्म हो जाएगी दुनिया, धरती से टकराएगा ‘निबेरू’!

23-सितम्बर को खत्म हो जाएगी दुनिया, धरती से टकराएगा ‘निबेरू’!

दावा किया जा रहा है की 23-September को पूरी दुनिया का विनाश हो जायेगा. दावा है की एक बड़ा ग्रह पृथ्वी से टकराएगा और धरती का विनाश हो जायेगा. तो आइये जानते है इसमें कितनी सच्चाई है… कई बार ये दावा किया जाता है कि फलां तारीख को दुनिया खत्म हो जाएगी लेकिन हर तारीख बीत जाती है और दुनिया पहले की ही तरह चलती रहती है. फिलहाल एक बार फिर इस तरह की बातें हो रही हैं कि 23 सितबंर को दुनिया खत्म हो जाएगी. दुनिया के दुनिया भर के कॉन्सपिरेसी थ्योरिस्ट्स का दावा है कि 23 सितंबर को एक ग्रह पृथ्वी से टकराएगा और इसके साथ ही धरती पर जीवन का अंत हो जाएगा. ‘प्लेनेट एक्स-द 2017 अराइवल’ के लेखक डेविड मीडे का दावा है कि 23 सितंबर, 2017 को प्लेनेट एक्स के नाम से जाने जाना वाला ग्रह निबेरू धरती से टकराएगा. वैज्ञानिकों ने 23 सितंबर को दुनिया खत्म होने की किसी भी आशंका से इनकार किया है. दरअसल, ऐसी मान्यताओं को समय-समय पर विज्ञान ही आईना दिखाता रहता है. वैज्ञानिकों ने ऐसे किसी ग्रह के अस्तित्व से ही इनकार किया है.

बाइबल का दिया हवाला लेखक डेवि़ड मीडे ने बाइबल का हवाला देते हुए कहा है कि कयामत का दिन आ रहा है. 21 अगस्त को पड़ा पूर्ण सूर्यग्रहण इस बात का सबूत है कि धरती का अंत अब करीब है. विनाश की शुरुआत हो चुकी है. उन्होंने बताया कि 23 सितंबर को एक ग्रह पृथ्वी से टकराएगा और दुनिया का अस्तित्व खत्म हो जाएगा. हालांकि वैज्ञानिकों ने इस पर विश्वास न करने की बात कही है.

न्यूटन के अनुसार 2060 में खत्म हो जाएगी दुनिया गुरुत्वाकर्षण और गति के नियमों के बारे में दुनिया को बताने वाले वैज्ञानिक सर आइजक न्यूटन ने 1704 में एक ऐसी भविष्यवाणी की जो सभी को हैरान कर देने वाली है. न्यूटन ने अपने एक पत्र में तमाम गणितीय आधारों पर इस बात का खुलासा किया है कि 2060 में दुनिया खत्म हो जाएगी. 1727 में उनके निधन के बाद मिले पत्रों में से एक में इस बात का उल्लेख है. 2003 में बीबीसी ने न्यूटन की इस भविष्यवाणी पर ‘न्यूटन द डार्क हेरेटिक’ नाम की फिल्म भी बनाई थी.

गौरतलब है कि जलवायु परिवर्तन और पर्यावरण के साथ लगातार हो रही छेड़छाड़ को देखते हुए जाने माने भौतिकविद स्टीफन हॉकिंग चेतावनी दे चुके हैं. उन्होंने कहा है कि मनुष्य को खुद को बचाए रखना है तो उसे दूसरी धरती की तलाश कर लेना चाहिए.

Exit mobile version