Site icon Dainik Times

AIMIM के प्रमुख ओवैसी ने साधा मोदी सरकार पर निशाना, ट्वीट कर लगाया ये बड़ा आरोप

AIMIM के प्रमुख ओवैसी ने साधा मोदी सरकार पर निशाना, ट्वीट कर लगाया ये बड़ा आरोप

ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी अक्सर केंद्र सरकार पर निशाना साधते रहते हैं। एक बार फिर से उन्होंने केंद्र सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने सरकार पर स्ट्रीट वेंडर्स को दिए जाने वाले लोन में भेदभाव का आरोप लगाया है। ओवैसी ने कहा है कि मोदी सरकार ने 32 लाख स्ट्रीट वेंडर्स को लोन दिया लेकिन उनमें केवल 331 अल्पसंख्यक हैं।

ट्वीट कर मोदी सरकार पर लगाया आरोप

AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने ट्वीट करते हुए कहा, ‘सरकारी आंकड़ों ने मोदी के ‘सबका साथ सबका विकास’ के झूठ की पोल खोल दी है। ख्वांचा-फरोशों को दिए गए 32 लाख से अधिक कर्जों में से सिर्फ 331 ही अल्पसंख्यकों को मिले, यानी कि मात्र 0.0102%, और असंगठित शेत्र में बड़ी संख्या में मुस्लिम अल्पसंख्यक काम करते हैं। मोदी, सावरकर-गोवलकर की सोच को नाफिज कर रहे हैं और मुसलमानों को दूसरे दर्जे का शहरी बना रहे हैं।

चीन पर भी उठाए गए सवाल 

पिछले दिनों भी ओवैसी सरकार पर हमलावर दिखे। उन्होंने ट्वीट करते हुए मोदी सरकार की चीन नीति पर सवाल उठाए। उन्होंने कहा था कि कहावत है कि जब कोई सो रहा होता है, तो हॉर्न का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए। हमारे पीएम भी सो रहे हैं, वे कब ये बात मानेंगे कि हमे चीन से खतरा है। क्या उन्होंने लद्दाख में यथा स्थिति को मान लिया है? इसके अलावा ओवैसी ने दावा किया कि पिछले दो सालों से चीनी सेना लद्दाख के हिस्सों पर अपना कब्जा जमाए बैठी है। प्रधानमंत्री की महान योजनाओं की वजह से भारत इतना कमजोर हो गया है।

Exit mobile version