Site icon Dainik Times

सावधान:- ‘बिल जमा करें, नहीं तो काट दिया जाएगा बिजली कनेक्शन’, दिल्लीवालों के पास यदि आए ऐसा मैसेज तो हो जाएं सावधान

‘बिजली बिल जमा करें, अन्यथा कुछ घंटों में कनेक्शन काट दिया जाएगा’, यदि इस तरह का कोई संदेश आपके मोबाइल फोन पर आए तो सावधान हो जाएं और संदेश पर ध्यान न देकर उसे तत्काल ही डिलीट कर दें। इस तरह के संदेश बिजली उपभोक्ताओं को भेजकर साइबर ठगों ने इसके जरिए 100 से अधिक लोगों से 50 लाख रुपये से ज्यादा की ठगी की हैं। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने इस संबंध में पीड़ितों की शिकायत पर धोखाधड़ी और आइटी एक्ट के तहत प्राथमिकी पंजीकृत कर जांच शुरू कर दी है।

सूत्रों के अनुसार, यह मामला कई दिन पहले तब सामने आया जब बसंत कुंज की एक महिला ने पुलिस में शिकायत दी। उन्होंने बताया कि उनके पति के मोबाइल पर बिजली बिल नहीं जमा करने का संदेश आया, साथ ही यह भी कहा गया कि यदि बिजली बिल नहीं जमा किया तो कनेक्शन काट दिया जाएगा। महिला ने उस नंबर पर फोन किया तो वह व्यस्त मिला। इसके बाद उन्हें दूसरे नंबर से फोन आया। फोन करने वाले ने कहा वह बिजली विभाग से बात कर रहा है। महिला ने कहा उन्होंने बिल संबंधी सभी भुगतान कर दिए हैं। इसके बाद फोन करने वाले ने कहा कि कनेक्शन से संबंधी कुछ अपडेट करना है।

फिर फोन करने वाले ने महिला के मोबाइल पर एक एप डाउनलोड करवा लिया। उसके बाद फोन को हैक कर उनके खाते से 14 लाख रुपये से अधिक की रकम निकाल ली। इसी तरह 100 से अधिक लोगों की शिकायत भी दिल्ली पुलिस को मिली है। शिकायतों के संदर्भ में केस दर्ज कर पुलिस मामले जांच में जुट गई है।

Exit mobile version