Site icon Dainik Times

गालीबाज नेता श्रीकांत त्यागी को मिल गई जमानत, लेकिन अभी नही छूटेगा सलाखों से उनका साथ

ग्रैंड ओमैक्स सोसायटी में एक महिला से अभद्रता करने वाले श्रीकांत त्यागी को तीन मामलों में जमानत मिल गई है। हालांकि श्रीकांत त्यागी को अभी भी जेल के अंदर ही रहना होगा क्योंकि त्यागी के उपर अभी भी गैंगस्टर एक्ट लगा हुआ है। उसे महिला के साथ छेड़छाड़ के केस में भी जमानत मिल गई है। त्यागी को गिरफ्तार करने के बाद 9 अगस्त को उसे 14 दिनों के लिए न्यायाकि हिरासत में भेज दिया गया था। शुक्रवार को जिला न्यायालय में विशेष सुनवाई के बाद उसे तीन मामले में जमानत दे दी गई है।

जिला न्यायालय में विशेष न्यायाधीश एससी/एसटी ज्योत्सना सिंह ने सुनवाई के बाद तीन मुकदमों में श्रीकांत त्यागी की जमानत याचिका को मंजूर करते हुए जमानत दे दी है। तीन मामलों में जमानत मिलने के बाद त्यागी के खिलाफ लगे गैंगस्टर एक्ट के मामले में भी जमानत याचिका दायर कर दी गई है, जिसकी सुनवाई सोमवार को होनी है। सुनवाई होने और फैसला आने तक उसे जेल के अंदर ही रहना होगा। श्रीकांत पर महिला से दुर्व्यवहार करने और कार पर प्रदेश सरकार के सचिवालय का पास लगाने के आरोप में कई थानों में शिकायत दर्ज है। सचिवालय का पास उसे स्वामी प्रसाद मौर्य के सहयोग से मिला था।

पुलिस के अनुसार वीडियो वायरल होने और खुद को घिरता देख श्रीकांत त्यागी लखनऊ भागना चाहता था। पहले वह दिल्ली एयरपोर्ट की तरफ गया, फिर मेरठ, मुजफ्फरनगर, हरिद्वार, ऋषिकेश गया। फिर वापस मेरठ के आसपास घूमता रहा। इस दौरान त्यागी बार-बार गाड़ियां बदलता रहा और उसने दो बार अपना मोबाइल भी बदला। छानबीन में जुटी पुलिस ने उसे मेरठ से उसके दो साथियों के साथ गिरफ्तार किया था।

Exit mobile version