भोजपुरी स्टार अक्षरा आज किसी परिचय की मोहताज नही है.
अक्षरा सिंह के सोशल मिडिया पर भी लाखोँ फैन्स है.
हाल ही में अक्षरा सिंह माता मनसा देवी के दर्शन करने पंचकुला पहुंची.
इसकी कुछ तस्वीरें उन्होंने सोशल मिडिया पर शेयर की है.
तस्वीरों में अक्षरा सिंह मंदिर में मन्नत की चुन्नरी बांधते नजर आई.
इस दौरान उनके फैन्स को उनका सिंपल लुक बेहद पसंद आया.
अक्षरा सिंह ने सफ़ेद सूट पर पिला दुप्पटा कैरी किये हुए था.