बॉबी देओल ने इस सोमवार 26 वीं शादी की सालगिरह मनाई.
इस मौके पर उन्होंने पत्नी तानिया के साथ एक तस्वीर शेयर की.
यह तस्वीर एक रेस्टोरेंट की है.
तस्वीर में बॉबी देओल पत्नी के साथ रोमांटिक होते हुए नजर आ रहे है.
फोटो में दिख रहा है की बॉबी देओल उनके गाल को चूम रहे है.
उन्होंने तस्वीर के कैप्शन में लिखा 'लाइफलाइन'
बॉबी देओल और तानिया की शादी साल 1996 में हुई थी.
फ़िलहाल बॉबी की हिट वेब सीरिज आश्रम का पार्ट 3 रिलीज होने वाला है.