लगातार गिरावट के बाद ग्लोबल मार्केट में कुछ सुधार आया है.
गलोबल क्रिप्टो मार्केट में भी 1.80% की तेजी आई है.
बिटकॉइन 2.30% चढ़कर 20400 डॉलर पर ट्रेड कर रहा है.
दूसरी सबसे बड़ी क्रिप्टोकैरेंसी इथेरियम में भी सुधार आया है.
इथेरियम 3.80% बढकर 1175 डॉलर पर ट्रेड कर रहा है.
इसके अलावा 2 मीम कॉइन में 3 हजार प्रतिशत का उछाल देखनें को मिला है.
कॉइन मार्केट कैप के अनुसार MEDO और RTO में भारी उछाल आया है.
इन दोनों में ही 3 हजार फीसदी का जबरदस्त उछाल आया है.