फिल्म स्टार के आलिशान बंगलों और लग्जरी कारों के बारे में तो आपको पता होगा
लेकिन इनके बंगलों के बिजली बिल के बारे जानकर आपके होश उड़ जायेंगे.
इनके बंगलों के बिजली बिल में एक 2BHK फ्लेट आसानी से खरीदा जा सकता है.
शाहरुख़ खान के बंगले 'मन्नत' का बिजली बिल 43 लाख रूपये आता है.
सलमान खान के बंगले का बिजली बिल 23 लाख रूपये आता है.
अमिताभ बच्चन के बंगले 'जलसा' का बिजली बिल 22 लाख रूपये आता है.
सैफ-करीना के बंगले का बिजली बिल प्रतिमाह 30 लाख रूपये आता है.
आमिर खान भी प्रतिमाह 22 लाख रूपये के करीब बिजली बिल भरते है.