KGF2 की शानदार सफलता के बाद अब KGF 3 पर काम शुरू हो गया है.
KGF के मेकर्स फिल्म से जुड़े हर अपडेट फैन्स के साथ शेयर कर रहे है.
KGF 3 में बॉलीवुड के एक दमदार हीरो की एंट्री होने वाली है.
वह कोई और नहीं बल्कि बॉलीवुड के मोस्ट अवेटेड हीरो ऋतिक रोशन है.
KGF मेकर्स ने बताया कि पार्ट 3 में ऋतिक को लेकर विचार किया जा रहा है.
KGF 2 अबतक 1200 करोड़ की कमाई कर चुकी है.
इस फिल्म ने हिंदी वर्जन में 430 करोड़ का कारोबार किया है.