टीना डाबी देश के लोकप्रिय आईएस अधिकारियों में से एक है.
टीना डाबी के इन्स्टा पर 15 लाख फोलोवर है.
इस समय टीना डाबी पति प्रदीप गवांडे के साथ गोवा में छुट्टियाँ मना रही है.
ट्रिप की फोटो सोशल मिडिया पर वायरल हो रही है.
टीना के फैन्स इन तस्वीरों पर प्यार लुटा रहे है.
टीना ने अप्रेल में आईएस प्रदीप गवांडे से दूसरी शादी की थी.
टीना से प्रदीप 13 साल बड़े है, इसलिए लोगो ने शादी पर सवाल उठाया था.
टीना इस समय जैसलमेर की जिला कलेक्टर है.
इसे पहले टीना और प्रदीप जयपुर में ही तैनात थे.