16 जुलाई को कैटरीना कैफ ने अपना 39 वा जन्मदिन मनाया.
कैटरीना की बर्थडे पार्टी में इलियाना डीक्रूज भी शामिल हुई थी.
इलियाना को कैटरीना की पार्टी में देख सभी हैरान थे.
लेकिन इसके पीछे की वजह बहुत ही दिलचस्प थी.
दरअसल इलियाना कैटरीना के बड़े भाई Sebastian Laurent Michel को डेट कर रही है.
दोनों एक दुसरे को पिछले 6 महीले से डेट कर रहे है.
Sebastian Laurent Michel यूके के रहने वाले है.
Sebastian Laurent Michel पैसे से एक फर्नीचर डिजाइनर है.
दोनों को कई बार कैटरीना के पुराने घर में एक साथ देखा जा चूका है.