कभी कभी फैशन भी शर्मिंदगी का कारण बन जाती है.
ऐसा ही वाकया जाह्न्वी कपूर के साथ हुआ.
जाह्न्वी कपूर अपना रूटीन जिम सेशन पूरा करके गाडी में जा रही थी.
दरअसल हुआ ये कि गाडी में बैठते समय उनके शर्ट का बटन खुल गया.
जाह्न्वी ने सफेद शर्ट और ब्लू जींस कैरी किये हुए थी.