अंजली अरोड़ा सोशल मिडिया सनसनी बन गयी है.
सोशल मिडिया पर अंजली के लाखोँ फैन्स है.
3 नवम्बर को अंजली ने अपना जन्मदिन मनाया.
अंजली अरोड़ा 23 साल की हो गयी है.
अंजली अरोड़ा बर्थडे पार्टी में बेहद खुबसुरत लग रही थी.
हाल ही में अंजली अरोड़ा रियलिटी शो 'लोक अप' में नजर आई थी.
जन्मदिन की पार्टी में उर्फी जावेद भी नजर आई.
इस शो से अंजली को बहुत लोकप्रियता मिली.
काचा बादाम गाने पर अंजली की रील विडियो बहुत वायरल हुई थी.