KGF 2 की सफलता के बाद यश अपने परिवार के साथ समय बिता रहे है.
हाल ही में KGF स्टार यश अपने दोस्त की शादी में मैसूर पहुंचे.
उनके साथ उनकी पत्नी राधिका पंडित भी थी.
इस शादी में यश और उनकी पत्नी एकदम सिंपल लुक में नजर आये.
यश ब्लैक कुर्ता व सफ़ेद पजामा में थे तो वही राधिका ने ब्राउन कलर का सूट पहना था.
यश के फैंस को उनका और उनकी पत्नी का यह लुक बहुत पसंद आया.