महेंद्र सिंह धोनी किसी परिचय के मोहताज नहीं है.
धोनी ने ICC की सभी ट्राफिया भारत को दिलाई है.
धोनी की निजी जिन्दगी भी काफी दिलचस्प रही है.
पत्नी साक्षी से पहले धोनी एक लड़की से प्यार करते थे.
धोनी की प्रेमिका का नाम प्रियंका झा था.
इसका जिक्र धोनी पर बनी फिल्म में भी हो चूका है.
सोशल मिडिया पर भी दोनों की फोटो कई बार वायरल हो चुकी है.
किस्मत ने धोनी और प्रियंका को एक नही होने दिया.
एक कार एक्सीडेंट में प्रियंका की मौत हो गई थी.