साउथ सुपरस्टार महेश बाबु बॉलीवुड को लेकर दिए एक बयान के बाद सुर्खियों में है.
महेश बाबु ने कहा कि बॉलीवुड उन्हें अफोर्ड नही कर सकता
उन्होंने कहा कि साउथ में जो स्टारडम और रिस्पेक्ट मिली है वो काफी अधिक है.
महेश बाबू की अगली फिल्म 'सरकारू वारी पाटा' 12 मई को रिलीज हो रही है.
इंडिया टुडे से हुई बातचीत में उन्होंने स्पष्ट कहा कि, 'बॉलिवुड मुझे अफोर्ड नहीं कर सकता.