मोहम्मद शमी आज किसी परिचय के मोहताज नहीं है.
मोहम्मद शमी आज भारतीय क्रिकेट टीम में तेज गेंदबाज है.
मोहम्मद शमी ने अपनी धारदार गेंदबाजी से बल्लेबाजों के छक्के छुड़ाए है.
मोहम्मद शमी की शादीशुदा जिन्दगी विवादों से घिरी हुई है.
मोहम्मद शमी की पत्नी शम्मी के बारे में आये दिन उल्टा-सीधा बयान देती रहती है.
मोहम्मद शमी ने हसरत जहाँ से दूसरी शादी की थी.
इससे पहले हसरत जहाँ की शादी एक किराने की दुकान वाले से हुई थी.
यह शादी 8 साल चली और 2010 में हसरत का तलाक हो गया.
हसरत जहाँ और शमी की एक बेटी है.
हसरत जहाँ और शम्मी फ़िलहाल दोनों अलग रह रहे है.