एक के बाद एक साउथ की फिल्में बॉक्स ऑफिस पर गर्दा उड़ा रहीं है.
हम बात कर रहें है ऋषभ शेट्टी की फिल्म 'कान्तारा' की.
कान्तारा ने हिंदी वर्जन में 50 करोड़ की कमाई कर ली है.
कमाई में कान्तारा ने यश की KGF-1 को पीछे छोड़ दिया है.
KGF-1 ने हिंदी वर्जन में कुल 43 करोड़ की कमाई की थी.
फिल्म ने सभी भाषाओं में 250 करोड़ से अधिक की कमाई कर ली है.
इस के साथ ही कान्तारा ने साल की टॉप 5 फ़िल्मों में एंट्री कर ली है.
जल्द ही यह फिल्म 'बह्राम्स्त्रा' को पीछे छोड़ देगी.
इसी के साथ यह साल की टॉप 3 फ़िल्मों में आ जाएगी.