देश में रोज नई SUV लांच हो रही है.
कंपनिया अपनी पापुलर गाडियों को अपडेट करके लांच कर रही है.
कुछ गाड़िया ऐसी है जो शहरोँ से लेकर गाँवों तक लोगों पर राज करती है.
इन्हीं गाडियों में से एक है महिंद्रा की बोलेरो
महिंद्रा बोलेरो को अपडेट करके लांच कर रही है.
बोलेरो का नया लुक बेहद शानदार होने वाला है.
बोलेरो के नये लुक को लेकर लोगों में अभी से क्रेज है.
अभी कम्पनी साउथ की सड़कों पर इसकी टेस्टिंग कर रही है.
कंपनी जनवरी तक इसको लांच कर सकती है.
नई बोलेरो SUV थार का मार्केट खत्म कर सकती है.