राहुल द्रविड़ अपनी सादगी से कई बार लोगो का दिल जीत लेते है.
हाल में एक बार फिर राहुल द्रविड़ की सादगी देखने को मिली.
दरअसल राहुल द्रविड़ बैंगलोर में एक बुक फेयर में हिस्सा लेने गये थे.
वो कार्यक्रम में सिंपल कपडों में शांति से पीछे कि सीट पर जाकर बैठ गये.
कार्यक्रम चलता रहा और राहुल द्राविड को किसी ने पहचाना भी नही.
काफी देर बाद राहुल बुक के लेखक राम गुहा का स्वागत करने उठे.
तब जाकर लोगों को पता चला की राहुल द्रविड़ भी उनके बिच बैठे थे.
इसके बाद राहुल को लोगों ने घेर लिया और ऑटोग्राफ लेने लग गये.