आप हरियाणवी गानों के दीवाने हैं, हरियाणवी स्टेज डांस शोज आपकी रगों में ऊर्जा बढ़ा देते हैं.
तो सपना चौधरी को लेकर दीवानगी ना हो, ऐसा हो नहीं सकता।
सपना बीते करीब दो दशक से स्टेज पर अपना हुनर दिखा रही हैं.
अब जरा इस नए डांस वीडियो को ही ले लीजिए। यह महज 5 महीने पुराना है.
लेकिन स्टेज पर सपना को देखकर दर्शकों की दीवानगी देखने लायक है।
सपना चौधरी का यह डांस वीडियो अमीन बरोदी के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है।
पांच महीने में इस डांस वीडियो को करीब एक करोड़ बार देखा जा चुका है।
सपना इसमें एक बड़े से स्टेज पर, रंग-बिरंगी रोशनी में नहाई हुई हैं।
गहरे हरे रंग के गोटेदार सूट में उनकी खूबसूरती दमक रही है।
इसमें वह बेहद सुपरहिट हरियाणवी गाने 'फौजी फौजन 2' पर परफॉर्म कर रही हैं।