शाहिद कपूर ने 58 करोड़ में नया घर खरीदा है.
पत्नी मीरा और शाहिद कपूर दोनों नये घर में शिफ्ट हो गये है.
शहीद कपूर का ये नया आशियाना मुंबई के वर्ली में स्थित है.
शाहिद का परिवार नये घर में खूब एन्जॉय कर रहा है.
ये घर 8 हजार स्क्वेयर फिट में फैला हुआ है.
शाहिद ने ये घर साल 2018 बुक करवाया था.
महामारी की वजह से घर का काम समय पर नही हो पाया.
हाल ही नवरात्रों में शाहिद का परिवार इस घर में शिफ्ट हुआ है.
शाहिद और मीरा ने घर में प्रवेश से पहले एक पुजा भी करवाई.