शाहरुख़ खान बॉलीवुड़ के सबसे अमीर अभिनेता है.
शाहरुख़ की संपति भारत ही नही बल्कि विदेशों में भी है.
शाहरुख़ का लंदन में बंगला है जिसकी कीमत 190 करोड़ रूपये है.
परिवार के साथ जब भी शाहरुख़ लंदन जाते है तो वो यही पर रुकते है.
शाहरुख़ खान को दुबई से बहुत प्यार है.
किंग खान ने जुमेराहो के पास एक विला खरीद रखा है.
शाहरुख़ के इस विले की कीमत 20 करोड़ रूपये है.
शाहरुख़ खान भारत में बंगले 'मन्नत' में रहते है.
मन्नत की कीमत 200 करोड़ रूपये है.
शाहरुख़ खान की कुल नेटवर्थ 5000 करोड़ रूपये है.