अरबाज के बाद अब उनके छोटे भाई सोहेल खान भी तलाक लेने जा रहे है.
सोहेल खान ने सीमा सचदेव से 1998 में शादी की थी.
इनके दो बच्चे निर्वाण और योहान है.
दोनों को मुंबई की फैमेली कोर्ट के बाहर देखा गया.
सीमा और सोहेल ने घर से भागकर शादी की थी.
सीमा और सोहेल बहुत समय से अलग रह रहे थे.