भारत का अगला मैच जिम्बाब्वे से है.
भारत लगभग सेमीफ़ाइनल में जगह बना चूका है.
वही पाकिस्तान लगभग वर्ल्ड कप से बहार हो चूका है.
पाकिस्तान ने दक्षिण अफ्रीका को हराकर कुछ उम्मीदें जगाई है.
अगर भारत जिम्बाब्वे से हारता है तो पाकिस्तान को मौका मिल सकता है.
इसी के चलते पाकिस्तानी फैन्स जिम्बाब्वे की जीत की दुआएं कर रहे है.
इसको लेकर एक पाकिस्तानी एक्ट्रेस ने अजीबोंगरीब बयान दिया है.
सेहर शिन्वारी के कहा कि अगर जिम्बाब्वे जीतता है...
तो वो जिम्बाब्वे के किसी खिलाडी से शादी करेंगी.