वर्ल्ड कप का लगभग आधा सफर पूरा हो चूका है.
अबतक वर्ल्ड कप में खिलाडियों का बेहतरीन खेल देखने को मिला है.
इस स्टोरी में आपको सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बताते है.
श्रीलंका के Kusal Mendis रन बनाने के मामले में सबसे आगे है.
Kusal Mendis 223 रन बनाकर सबसे आगे चल रहे है.
नंबर 2 पर इंडिया के विराट कोहली है.
विराट कोहली ने 220 रन बनाये है.
नंबर 3 पर 214 रनों के साथ श्रीलंका के Pathum Nissanka है.
213 रनों के साथ 4 नंबर पर नीदरलैंड के Max O'Dowd है.
नंबर 5 पर आयरलैंड के Lorcan Tucker है जिन्होंने 204 रन बनाये है.