शेयर बाजार असंभावनाओ का खेल है.
यहाँ पर 1 रूपये के 100 हो सकते है तो 100 का 1 भी हो सकता है.
अगर सही शेयर में निवेश किया जाये तो पैसा कई गुना हो सकता है.
आज एक ऐसे शेयर के बारे में बतायेंगे जिसने कुछ समय में ही अच्छा रिटर्न दिया है.
मैगेलैनिक क्लाउड - इस शेयर ने 1 साल में 600 फीसदी तक रिटर्न दिया है.
इसकी प्राइज 38.90 रूपये से बढकर 294 रूपये तक चली गई.
इस शेयर में निवेश करने वालों का पैसा 7 गुना हो गया.
मैगेलैनिक क्लाउड एक आईटी कंपनी है.
इसका मार्केट कैप 741 करोड़ रूपये के करीब है.