मोस्ट अवेटेड फिल्म लाईगर का ट्रेलर रिलीज हो गया है.
फैन्स को इसका लम्बे समय से इंतजार था.
ट्रेलर रिलीज होते ही यूट्यूब पर नंबर 1 ट्रेंड कर रहा है.
इस फिल्म में विजय देवरकोंडा के साथ अनन्या पांडे भी है.
साउथ में ट्रेलर रिलीज के बाद त्यौहार का सा माहोल है.
विजय के फैन्स ने उनके कटआउट को दूध से नहलाया व पूजा की.
वहीं कई बॉडी बिल्डर्स ने बॉडी पर लाईगर लिख कर सपोर्ट किया.
साउथ के कई सुपरस्टार्स ने ट्रेलर की सराहना की है.
प्रभास, चिरंजीवी, सलमान दिनकर आदि सितारों ने तारीफ की है.