फ़िनलैंड की प्रधानमंत्री सना मरीन दुनिया की सबसे खुबसुरत और युवा प्रधानमंत्री है.
साल 2019 में सना मरीन फ़िनलैंड की प्रधानमंत्री बनी थी.
हाल ही में सना मरीन ने पुतिन को चैलेंज करते हुए नाटो में शामिल होने की घोषणा की है.
फ़िनलैंड रूस का पड़ोसी देश है जिसकी बहुत लम्बी सीमा रूस से लगती है.
सना दुनिया की सबसे कम उम्र की प्रधानमंत्री भी है जिनकी उम्र 35 साल है.