राजस्थान के नाम एक बड़ा रिकॉर्ड दर्ज होने जा रहा है.
राजस्थान में दुनिया की सबसे ऊँची शिव प्रतिमा का लोकापर्ण होगा.
राजस्थान के राजसमंद जिले में इसका लोकापर्ण होगा.
नाथद्वारा में बनी इस शिव प्रतिमा की ऊंचाई 369 फिट है.
यह शिव प्रतिमा दुनिया की सबसे ऊँची प्रतिमा है.
इसका नाम 'विश्वास स्वरुपम' रखा गया है.
लोकापर्ण महोत्सव का आयोजन 29OCT से 6NOV तक होगा.
इस प्रतिमा के निर्माण में 10 का समय लगा है.